बाजरे के बहुत fayde हैं. बाजरा एक अनाज है, jise khane ke bohat se फायदे भी हैं, वैसे तो ज्यादातर घरों में गेंहू के आटे (Wheat flour) की रोटियां ही खाई जाती हैं, मगर बाजरे की रोटी (Bajre Ki roti) का भी अपना अलग ही tasty स्वाद है. बाजरे की रोटी को भाखरी भी कहा जाता है. अगर बात करें बाजरे की रोटी के स्वाद की, तो इसके साथ लहसुन की तीखी चटनी (Garlic chatni) मिल जाए तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. बाजरे के फायदों के बारे में बात करें, तो बाजरा न सिर्फ digestion process ठीक रखता है, बल्कि कई बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार है. ji haan jaise अगर आप अपने बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं और वो भी रोटी खाना बंद किए बगैर. तो ये मुमकिन है. लेकिन इसके लिए आपको गेंहू (Wheat) के बजाय बाजरे की रोटी (bajre ki roti) खाने की आदत डालनी होगी. क्योंकि गेंहू की रोटी के comparison बाजरे की रोटी जल्दी वजन घटाने (Weight loss) में मददगार साबित होता है. बाजरा protein, fiber, मैग्नीशियम, फास्फोरस, फाइबर और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.aur haan waise bajre ki roti banana thoda sa mushkil hota hai, lek