बाजरे के बहुत fayde हैं. बाजरा एक अनाज है, jise khane ke bohat se फायदे भी हैं, वैसे तो ज्यादातर घरों में गेंहू के आटे (Wheat flour) की रोटियां ही खाई जाती हैं, मगर बाजरे की रोटी (Bajre Ki roti) का भी अपना अलग ही tasty स्वाद है. बाजरे की रोटी को भाखरी भी कहा जाता है. अगर बात करें बाजरे की रोटी के स्वाद की, तो इसके साथ लहसुन की तीखी चटनी (Garlic chatni) मिल जाए तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. बाजरे के फायदों के बारे में बात करें, तो बाजरा न सिर्फ digestion process ठीक रखता है, बल्कि कई बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार है. ji haan jaise अगर आप अपने बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं और वो भी रोटी खाना बंद किए बगैर. तो ये मुमकिन है. लेकिन इसके लिए आपको गेंहू (Wheat) के बजाय बाजरे की रोटी (bajre ki roti) खाने की आदत डालनी होगी. क्योंकि गेंहू की रोटी के comparison बाजरे की रोटी जल्दी वजन घटाने (Weight loss) में मददगार साबित होता है. बाजरा protein, fiber, मैग्नीशियम, फास्फोरस, फाइबर और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.aur haan waise bajre ki roti banana thoda sa mushkil hota hai, lekin agar apko ise banane ka sahi tarika pata ho na toh ise banakar kHana bohat assan ho jayega toh aaiye jante hai bajre ki roti kaise banaye...
आखिर कौन गोरा रंग (Fairness and glow) नहीं चाहता ? चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी की चाह होती है कि वो behad beautiful दिखे और uski स्किन bhi फेयर हो।iske liye agar aap bhi apne liye fair and spotless skin chahte hai toh चिंता ना करें, kyunki doston, aaj hum apke sath मसूर की दाल के kuch aise skin whitening home made face packs share karne wale जिनके istemal se कुछ ही वक्त में आपकी skin निखर जाएगी और रंग fair ho जाएगा।ji haan doston, मसूर की दाल का सेवन करने से दिन भर का 25 प्रतिशत फाइबर और 35 प्रतिशत आयरन मिलता है।toh aise mein खाने में jab मसूर की दाल itna फायदा करती है तो जरा सोचिए अगर चेहरे पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये कितना असर करेगी। haan doston, ये orange colour ki dikhne wali दाल त्वचा को रूखेपन, मुंहासों (Pimples), pigmentation और निशान से छुटकारा दिलाती है।iske sath hi doston, yeh मसूर की दाल डेडस्किन (deadskin) को हटाकर झुर्रियों (Wrinkles) और डार्क सर्कल (dark circle) से राहत दिलाने में मदद कर सकती है |toh आइये doston, main apko batati hoon, मसूर के दाल के skin whitening
Comments
Post a Comment