Side Effects Of Black Jamun || never eat these things after having jamun (Black Jamun or java plums)|| #Jamun
काले-काले रसीले जामुन (Java plum) भला किसे अच्छे नहीं लगते? जामुन बहुत ही tasty फल होता हैं, जामुन गर्मियों और मानसून के सीजन में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। ये खट्टा-मीठा फल सेहत के लिए अत्यधिक beneficial होता है। मामूली से नजर आने वाला ये फल, पानी, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मिनरल, कैल्शियम (Calcium), फास्फोरस, Iron, विटामिन ए, बी, सी, गैलिए एसिड भरपूर मात्रा में होता है। jo ki हमें healthy banaye rakhne का काम करते हैं। यह कई प्रकार के बीमारियो में भी कारगर हैं. जामुन पेट दर्द, पेट में मरोड़ और यूरिन से रिलेटेड कई problems se राहत दिलवाता हैं. इसमे मौज़ूद polyphenolic तत्व का इस्तेमाल cancer, दिल की बीमारियो, डायबिटीज, अस्थमा और arthiritis के इलाज में होता हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप जामुन (Jamun) के साथ इन 3 चीजों का सेवन करती है तो यह आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान (Sideeffects) करने लगेगा। जिसके चलते आप बीमार हो सकती है। आज इस video के माध्यम से हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगें jiska sevan जामुन (Java plum or black plums) के साथ bilkul bhi नहीं करना चाहिए।
Comments
Post a Comment