बच्चों के कान में दर्द होना एक आम समस्या है। लेकिन समय पर ध्यान न देने और treatment na करवाने पर यह serious problem भी ban सकता है। इसके कारण Unbearable ear pain तो होता ही है साथ ही इससे बहरेपन का खतरा भी 30 percent तक बढ़ जाता है। बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाली यह problem बड़ों से ज्यादा बच्चों में होती है। कान में infection ki problem फूड एलर्जी, बदलते मौसम, पोषण की कमी और चोट लगने के कारण भी हो सकती है।iske sath hi कई बार बच्चे को bathing karwate समय कान भी पानी से साफ कर दिया जाता है jisse unke ears mein नमी की वजह से ya bohat zyada pani kan mein chale jane se फंगस या फफूँद हो सकती है जो tez dard का एवं खुजलाहट का कारण होती है।jab pani kaan mein jata hai toh कान की कंबुकर्णी नली (Eustachian tube) ब्लॉक होने पर कान में liquid form इकठ्ठा होने लगता है और pressure ki वजह से कान में दर्द होने लगता है। कई बार कान में अत्यधिक मैल या wax ke जमा होने पर भी तेज दर्द होता है। sath hi टांसिल्स में सूजन व मवाद होने पर, दाँत में सड़न या infection होने से मसूड़ों के फूलने से, जबड़े के जोड़ में सूजन आने से इन सभी कारणों से भी ear pain महसूस होता है।इसलिए आपको बच्चों के प्रति इस समस्या को लेकर ज्यादा careful rehne ki जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे बच्चों को कान दर्द के साथ-साथ infection se bhi unhe छुटकारा मिल जाएगा।
कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं | Perfect Height & Weight Chart For Men & Women जानें लंबाई के अनुसार कितना होना चाहिए आपका सही वजन(Perfect Height And Weight Chart For Men And Woman.) लंबाई के अनुसार हमारा वजन कितना होना चाहिए? यह एक bohat hi common question जो हर किसी के मन में कभी न कभी रहता है। agar आपके मन में भी ऐसा कोई प्रश्न है तो इस video ko dekhne के बाद आपको आपका जवाब मिल जाएगा। अगर आपको ये जानना है कि आपके शरीर का IDEAL WEIGHT कितना होना चाहिए, इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए, जैसे कि आपका gender क्या है, height yani लंबाई aur age.... ji haan इनमें सबसे ज्यादा जरूरी लंबाई होती है. waise toh हर स्री पुरुष यानिकी लडके लड़की dono ka wajan alag alg hota hain...तो आइए जानते हैं कि आपकी lambai ke anusar ladka ur ladki ka kitna hona chahiye वजन कितना होना चाहिए. Perfect Height & Weight Chart For Men & Women Perfect Weight Chart, Height & Weight Chart For Women, Height & Weight Chart For Men,...
Comments
Post a Comment