बच्चों के कान में दर्द होना एक आम समस्या है। लेकिन समय पर ध्यान न देने और treatment na करवाने पर यह serious problem भी ban सकता है। इसके कारण Unbearable ear pain तो होता ही है साथ ही इससे बहरेपन का खतरा भी 30 percent तक बढ़ जाता है। बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाली यह problem बड़ों से ज्यादा बच्चों में होती है। कान में infection ki problem फूड एलर्जी, बदलते मौसम, पोषण की कमी और चोट लगने के कारण भी हो सकती है।iske sath hi कई बार बच्चे को bathing karwate समय कान भी पानी से साफ कर दिया जाता है jisse unke ears mein नमी की वजह से ya bohat zyada pani kan mein chale jane se फंगस या फफूँद हो सकती है जो tez dard का एवं खुजलाहट का कारण होती है।jab pani kaan mein jata hai toh कान की कंबुकर्णी नली (Eustachian tube) ब्लॉक होने पर कान में liquid form इकठ्ठा होने लगता है और pressure ki वजह से कान में दर्द होने लगता है। कई बार कान में अत्यधिक मैल या wax ke जमा होने पर भी तेज दर्द होता है। sath hi टांसिल्स में सूजन व मवाद होने पर, दाँत में सड़न या infection होने से मसूड़ों के फूलने से, जबड़े के जोड़ में सूजन आने से इन सभी कारणों से भी ear pain महसूस होता है।इसलिए आपको बच्चों के प्रति इस समस्या को लेकर ज्यादा careful rehne ki जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे बच्चों को कान दर्द के साथ-साथ infection se bhi unhe छुटकारा मिल जाएगा।
आखिर कौन गोरा रंग (Fairness and glow) नहीं चाहता ? चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी की चाह होती है कि वो behad beautiful दिखे और uski स्किन bhi फेयर हो।iske liye agar aap bhi apne liye fair and spotless skin chahte hai toh चिंता ना करें, kyunki doston, aaj hum apke sath मसूर की दाल के kuch aise skin whitening home made face packs share karne wale जिनके istemal se कुछ ही वक्त में आपकी skin निखर जाएगी और रंग fair ho जाएगा।ji haan doston, मसूर की दाल का सेवन करने से दिन भर का 25 प्रतिशत फाइबर और 35 प्रतिशत आयरन मिलता है।toh aise mein खाने में jab मसूर की दाल itna फायदा करती है तो जरा सोचिए अगर चेहरे पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये कितना असर करेगी। haan doston, ये orange colour ki dikhne wali दाल त्वचा को रूखेपन, मुंहासों (Pimples), pigmentation और निशान से छुटकारा दिलाती है।iske sath hi doston, yeh मसूर की दाल डेडस्किन (deadskin) को हटाकर झुर्रियों (Wrinkles) और डार्क सर्कल (dark circle) से राहत दिलाने में मदद कर सकती है |toh आइये doston, main apko batati hoon, मसूर के दाल के skin whitening
Comments
Post a Comment