दांत में पस का इलाज| Dental abscess Treatment in hindi| Masudo mein pas ka ilaj| दांत में पस निकलने के कारण
दांतों से पस निकलने का मुख्य कारण हैं,यदि आप अधिक चिपचिपे और मीठे पदार्थों का सेवन करते हैं, दांतों की रोजाना ठीक ढंग से सफाई (Cleaning) न करने के कारण, जब हमारे दांतों में bacteria enter hote हैं तो हमारे मसूड़े और हड्डियाँ संक्रमित (Infected) हो जाती हैं.aur apko दांत में फोड़ा (Tooth Abscess) ho jata hai, जिसके कारण दांत के ऊपरी और अंदरुनी हिस्से में पस (Pus) जमा हो जाता है।और धीरे – धीरे दांत टूटने लगते हैं और इसमें जलन और दर्द (Irritation and pain) होना शुरू हो जाता हैं. मसूड़ों के संक्रमित (Infected) हो जाना एक बहुत ही गम्भीर रोग हैं. इस बीमारी से ग्रस्त होने पर व्यक्ति को असहनीय दर्द होने लगता हैं. इसके कारण खाने से लेकर sirf पानी- पीने में भी काफी ज्यादा परेशानी होती है।ऐसे में सोचिए अगर आपके दांत के आसपास कोई फोड़ा निकल आए तो आपकी तकलीफ कितनी ज्यादा बढ़ जाएगी? और वह धीरे – धीरे शारीरिक रूप से बीमार (Sickness) पड जाता हैं. इसीलिए यदि किसी भी व्यक्ति के दांतों से पस (Tooth pus) निकलता हैं तो उसे शीघ्र – से शीघ्र इस रोग का इलाज (Immediate treatment) करवाना चाहिए. यदि इस रोग का ठीक समय पर उपचार नहीं कराया गया, तो आपको अन्य serious बीमारियाँ bhi हो सकती हैं.
Comments
Post a Comment