विटामिन B12 की कमी के लक्षण || Vitamin B12 ki kami ke karan aur lakshan || Vitamin B12 Deficiency Symptoms in hindi
लोगों को विटामिन बी12 की कमी होना आम बात है, क्या आपको पता है कि विटामिन बी12 की कमी से क्या होता है? agar किसी व्यक्ति को विटामिन बी12 की कमी हो गई तो कौन-सी बीमारी हो सकती है? आपके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी ये लक्षण आपको दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क किया जा सके। आइए इसके बारे में sabse pehle jante hai vitamin B12 humare liye kyun zaroori hai....
विटामिन बी12 एक essential vitamin है जिसे शरीर खुद नहीं बना सकता।हमारा शरीर नियमित रूप से विटामिन बी12 प्राप्त करने के लिए आहार पर निर्भर है। Vitamin b12 लीवर में जमा रहता है ताकि यदि कभी इसकी थोड़ी-बहुत कमी हो तो इसकी पूर्ति हो सके। जब vitamin b12 की मात्रा बेहद कम हो जाती है तभी ज्यादा गंभीर लक्षण उभरने शुरू होते हैं और ऐसा होने में संभव है mahine ya बरसों लग जाएँ।aur doston, विटामिन बी12 आपके शरीर के लिए कई तरह के काम करता है। यह आपका DNA और लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) बनाने में मदद करता है।
Comments
Post a Comment