सांस फूलने की समस्या के कारण और असरदार घरेलु उपाय || saans lene mein takleef ka ilaj hindi mein || Home remedies for shortness of breathe problem
सांस फूलने की समस्या कभी न कभी kisi na kisi ko zaroor hoti हैं। हांलाकि कई लोग इस परेशानी को अस्थमा की बीमारी समझ लेते हैं लेकिन यह अस्थमा से अलग हैं। ji haan saans phulne ki samasya ko Dyspnea (डिस्पनिया) kehte है। सांस फूलने की समस्या का मतलब होता है कि आपको सांस लेने में तकलीफ (Problem) हो रही है और आप एक तरीके की घुटन महसूस कर रहे हैं। सांस फूलने की समस्या कम, अधिक या बेहद गंभीर (serious) भी हो सकती है। aur saans phulna बेहद आम है जब आपकी शारीरिक गतिविधि का असर क्षमता से अधिक हो जाता है या फिर जहां oxygen की कमी होती है toh saans phulne lagti hai। aur doston, सांस फूलने की समस्या, हालांकि, कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से भी हो सकती है। jaise ki doston, ये समस्या खून की कमी (Anemia), श्वसन प्रणाली में संक्रमण या बीमारी, ब्रोंकाइटिस, ह्रदय की बीमारी और allergy की वजह से भी होती है। ये लक्षण (Symptoms) उन लोगों में भी बेहद आम होते हैं, जिन्हे फेफड़े का कैंसर (Lung cancer) होता है।aur doston, जब आप dyspnea से पीड़ित होते हैं तो कोई भी आसान चीज़ करना बेहद मुश्किल भरा काम लगता है,साथ ही isse आपके स्वास्थ par bhi asar padhta hai ।लेकिन आप कुछ सरल घरेलू उपायों की मदद से इसे दूर कर सकते हैं। toh iske liye आज हम आपको सांस फूलने की बीमारी से निजात दिलाने के लिए बताने जा रहे हैं कुछ effective घरेलू उपाय।
Comments
Post a Comment