सीने में दर्द की समस्या को दूर करने के असरदार घरेलू नुस्खे || Home remedies to get relief from chest pain || छाती (सीने) में दर्द के कारण और इलाज
ज्यादातर लोग सीने में दर्द (Chest pain) उठने पर heart attack की आशंका से घबरा जाते है जो सरासर गलत अवधारणा (misconception) है | हालांकि इसकी संभावना को पूरी तरह नहीं नकारा जा सकता है लेकिन ज्यादातर मामलो में सीने में दर्द के कारण अलग होते है | दर्द और सांस लेने में तकलीफ (Breathing problem) जैसे लक्षण एंजाइना या heart attack से जुड़े जरुर हो सकते है परंतु छाती के सभी दर्द ह्रदय घात की वजह नहीं होते है (non-cardiac chest pain) के कई और कारण भी हो सकते है |
Aaiye jante hai, सीने में दर्द का क्या कारण है ?
जैसे - पेट में अल्सर,एसिडिटी, खट्टी डकार या अपच, heart burn, ठंड से होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन, पसली के टूटने, मांसपेशियों में दर्द या फिर fracture के कारण नसों पर दबाव पड़ता है और व्यक्ति को छाती में दर्द (Chest pain) शुरू हो जाता है। अत्यधिक मानसिक तनाव, फेफड़ो का संक्रमण (Lungs infection), सीने पर कोई चोट या बाहरी आघात लगना, लंबी खांसी, पसलियों में सूजन (Swelling) और अंत में दिल से जुडी कोई बीमारी होने पर खासतौर से एनजाइना रोग,जिम जाने वाले या व्यायाम (Exercise) करने वाले नौजवानों में सीने में दर्द तब भी हो सकता है, जब पेट का एसिड oesophagus में पहुँच जाता है। aur कई बार एक्सरसाइज करने से यह और बढ़ जाता है। सर्दी, कफ, गैस (Acidity), बदहजमी और धूम्रपान (Smoking) से भी छाती में दर्द होती है। वैसे जब कभी भी छाती में दर्द (Chest pain) हो तो तत्काल ड़ॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि heart attack की शंका को दूर किया जा सके।वैसे अगर छाती में दर्द सामान्य कारणों से हैं तो aaj hum apko इस video में कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जो गैस, एसिडिटी या सर्दी आदि से होने वाले सामान्य छाती के दर्द (Chest pain) को ठीक करने में कारगर हैं |
Comments
Post a Comment