दाल चावल खाने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप | Benefits Of Eating Dal Rice | Dal chawal for weight loss
क्या आपको पता है कि दाल-चावल (Dal-rice) आपके सेहत (Health) के लिए कितना फायदेमंद है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर दाल-चावल खाने से न सिर्फ आपकी सेहत (Health) अच्छी रहती है बल्कि कई बीमारियों (Health problems) से दूर भी रह सकते हैं। दाल-चावल को पसंद किए जाने की बहुत सी वजहें (Reasons) हैं। दाल में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें विटामिन A, B12, carbohydrate, fiber, phosphorus और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. दाल को चावल के साथ खाने से शरीर को complete protein मिलता है. दाल में कुछ प्रकार के amino acids bhi पाए जाते हैं,जबकि चावल carbo-hydrates से भरपूर होता है। इसलिए हर घर में बनने वाला दाल-चावल हेल्दी डाइट है।इसे एक साल की उम्र के बच्चों से लेकर जवान और बूढ़े (Young to old) हर कोई खा सकता है। इन दोनों चीजों के सेवन से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि आनुवांशिक बीमारियों (genetic dis-orders) से भी बचाता है. आइये हम आपको बताते हैं दाल-चावल (Dal-rice) खाने से आपको क्या-क्या फायदे (Benefits) हो सकते हैं।
Comments
Post a Comment