पीरियड 7-8 दिन देर से लाने के उपाय | Periods Delay Karne Ke Upay | पीरियड टालने के उपाय | How to delay your periods || Periods der se lane ke upay in Hindi
Doston periods,यानी कि मासिक धर्म एक natural process है और 11 से 50 years की महिलाओं को इससे गुजरना ही होता है. महिलाओं का शरीर ठीक से काम कर सके इसके लिए हर महीने periods का आना बेहद जरूरी है. isiliye पीरियड्स की ये समस्या तो उन्हे हर month सहन करनी ही पड़ती है। लेकिन कुछ वक्त ऐसे आते हैं जब हमें किसी reason, से periods को टालने की ज़रुरत पड़ जाती है।haan doston, कभी ना कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में जाना हो, बीच vocation पर जाना हों या फिर किसी जरूरी इंटरव्यू के लिए जाना हो, आपने अपने periods ko delaay करने की कोशिश जरूर की होगी, है ना। इसके लिए आपने भी किसी तरह की दवा (Medicines or tablets) का सेवन किया होगा। lekin doston, इन दवाओं का सेवन करना तो बेहद आसान होता है लेकिन इनके side-efefcts कितने ज्यादा होते हैं, इस बारे में शायद आप नहीं जानती होंगी। isiliye अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे effective home remedies लेकर आएं हैं जिनसे आप अपने periods को कुछ दिनों के लिए delay kar सकते हैं woh bhi bina koi side-effect।
Comments
Post a Comment