बालो को तेजी से मोटा, लम्बा व् घना बनाने का प्राकृतिक उपाय लहसुन,Home Made Garlic Hair Oil,लहसुन का तेल,Garlic for Extreme Hair Growth,Stop Hair Loss,How to Grow Hair Fast and Naturally with Garlic
असंतुलित खान-पान का असर आपकी सेहत (Health) के साथ बालों पर भी पड़ता हैं और उनको ठीक से पोषण (Proper nutrition) नहीं मिल पाता। ऐसे में लहसुन (garlic) इस कमी को पूरा कर आपके बालों के रोमछिद्र (Hair-follicles) को पोषण देता है। जिससे आपके बाल पोषित (Proper nutrition supply) होते हैं। लहसुन में पाया जानेवाला सेलेनियम तत्व हमारे शरीर में blood circulation बढ़ाने का काम करता है। इसका तेल (Garlic oil) बालों की जड़ों में लगाने से बालों को अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है।इतना ही नहीं लहसुन का तेल (Garlic oil) बालों में लगाने से irritated scalp भी शांत होते हैं और सिर से dandruff की समस्या भी दूर होती है।इससे जड़ों की सफाई होती है और बालों को मजबूती (Strength) भी मिलती है।इसमें anti-microbial properties होते हैं जो माइक्रोबियल वृद्धि को रोकते हैं और यह बाल विकास (Promotes hair growth) को भी उत्तेजित करता है।लहसुन के इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है, ji haan iske sath hi kyunki इसमें sulphur ज्यादा मात्रा में होती है जो असमय बालों के टूटने को रोकता हैaur toh aur friends यह न केवल बालों को झड़ने (Hairfall) से रोकता है बल्कि नये बाल उगने में भी मदद करता है। साथ ही बाल सुन्दर और स्वस्थ (Beautiful and healthy) भी बनते हैं। toh friends iske liye agara aap लहसुन के तेल ka use karne ke liye ise aap किसी अन्य hair-oil के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। ya phir आप चाहें तो इसके साथ garlic hair mask भी तैयार कर सकते हैं।aaiye jabte hai garlic hairmasks ke bare mein.........
Comments
Post a Comment