7 दिन रात को सोने से पहले पीजिये जीरा और कालीमिर्च वाला दूध होंगे चमत्कारी फायदे,जीरा और काली मिर्च वाले दूध के अद्भुत फायदे और इसे पीने का सही समय,Health Benefits of cumin and black pepper milk
हमारे भारत में व्यंजनों को स्वादिष्ट (Tasty) बनाने के लिए कई औषधिय मसालों का उपयोग किया जाता है जो खाने का स्वाद तो बढ़ाते ही है साथ ही में हमारे सेहत (Health) को लिए भी काफी लाभदायक होते है। इन्हीं मसालों में उपयोग किया जाने वाले जीरा और काली मिर्च के गुणों (Nutritional properties) को शायद आप ना जानें लेकिन जीरा सिर्फ खाने में तड़का लगाने के लिए ही नहीं है। इसके अलावा भी जीरे और काली मिर्च वाला दूध (Cumin and black-pepper milk) पीने से कई लाभ होते है। इस दूध में बहुत सारे vitamins and minerals होते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं को पोषण देते है। इसका रोजाना सेवन करने से immune system मजबूत होता है। isiliye अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहते हैं और आने वाली बीमारियों (Health problems) से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहते हैं, तो जल्द ही बनाए अपने घर पर काली मिर्च और जीरे (Cumin seeds powder with black-pepper powder) को मिलाकर बनाया गया दूध। इसका सेवन आप रोजाना (Daily) सोने से पहले करें, फिर आप इसके फायदे देखकर हैरान ही रह जाएंगे।
Comments
Post a Comment