कोरोना वायरस क्या है || कोरोना वायरस के लक्षण || What is coronavirus and how is it spread| Symptoms of Corona virus in hindi || Coronavirus Prevention and treatment | कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में हड़कंप मचा है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. अब इस virus ने चीन से बाहर दूसरे देशों में पैर पसार दिया है। चीन में अब तक इस virus की वजह से करीब सौ लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी जयपुर और बिहार में इस वायरस के संदिग्ध मामले (Suspected cases) सामने आए हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। पूरी दुनिया में इस Coronavirus को लेकर कई देशों ने चीन की यात्रा करने वाले लोगों को alert जारी किया है। भारत ने भी इसी तरह का अलर्ट जारी कर रखा है। लेकिन इससे बचाव ही उपाय है। इसलिए जानिए, actually mein कोरोना वायरस क्या है, कैसे फैलता है, क्या सावधानियां बरतें और इसके क्या लक्षण (Symptoms) हो सकते हैं।
क्या है कोरोना वायरस? What is corona virus?
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध Virus के ऐसे परिवार से है, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। aur yeh चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है जिसने सैकड़ों को संक्रमित किया है।जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ (Breathing problem) जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण (Virus infection) दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ (WHO) के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण (Symptoms) हैं. अब तक इस Virus को फैलने से रोकने वाला कोई टीका (Vaccine) नहीं बना है.
Comments
Post a Comment