खून साफ करने के चमत्कारी उपाय || Home Remedies to Naturally Purify Your Blood at Home
हमारे शरीर में रक्त परिसंचर (Blood circulation) नसों के माध्यम से होता है, जो विषाक्त पदार्थों (Toxins) के कारण अशुद्ध भी हो जाता है। राब जीवन शैली, ख़राब आहार, पर्यावरण में विषाक्त पदार्थ और प्रदूषण आपके खून में अशुद्धियाँ पैदा करते हैं। जब खून अशुद्ध होता है तो विभिन्न शरीर प्रणालियों (body systems) को वो पोषण नहीं दे पाता। जिस कारण कई बीमारियां शरीर पर हमला करती हैं और हमारा स्वास्थ्य (Health) ख़राब होता चला जाता है।दरअसल खून की खराबी का सबसे बड़ा लक्षण (Symptoms) त्वचा रोग जैसे दाग-धब्बे फुंसियां, या संक्रमण (Infection) यह सभी रक्त विकारों के कारण होते है। ऐसे में मरीज को खबराने (Panic) की जरूर नहीं है बल्कि doctor के पास जाकर इसका सही इलाज करवाने की जरूरत है। इसके अलावा ऐसे कुछ तरीके अपनाएं जिससे खराब खून को शुद्ध (Blood purify) किया जा सकें। रोगो से लड़ने के लिए आज हम आपको खून साफ़ रखने के कुछ घरेलु उपाय बताने वाले हैं जिनकी help से आपका खून हमेशा शुद्ध (Purify) रहेगा और किसी प्रकार का रोग आपको नहीं छुएगा ...
Comments
Post a Comment