ब्रोंकाइटिस के लक्षण और घरेलु इलाज | Early signs and symptoms of bronchitis | ब्रोंकाइटिस से बचाव का रामबाण घरेलु उपाय
ब्रोंकाइटिस (श्वसनीशोथ) ब्रोन्कियल ट्यूब (Bronchial tubes) में होने वाली सूजन (Swelling) और एक प्रकार का संक्रमण (Infection) है, जो नाक और फेफड़ों (Nose and lungs) के बीच फैलता है। यह आमतौर पर वायरस और बैक्टीरिया (Virus and bacteria) के कारण होता है।bronchitis से पीड़ित लोगों को फेफड़ों में हवा और oxygen लेने की क्षमता कम हो जाती है. इस बीमारी में रोगी के गले में खिचखिच या काँटों जैसी चुभन और दर्द (Pain and iritation) होता है. ब्रोंकाइटिस में गला में खराश या दर्द होने से खाना खाने, पानी पीने या थूक (Saliva) निगलने तक में तकलीफ होती है.iske alawa friends ब्रोंकाइटिस की वजह से सीने में दर्द, सांस लेने मे तकलीफ (Breathing problem), बुखार, खाँसी पहले सूखी,नाक बंद होना, खांसते या गहरी सांस लेते समय सीने में दर्द (Chest pain),थकान,फिर बलगम के साथ तथा साँस फूलना और मासपेशियों में दर्द (Musclepains) होने की शिकायत होती है। ब्रोंकाइटिस घातक और लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी है।जिन लोगों के लिये ब्रोंकाइटिस पहले स्टेज (First stage) पर है, ya kuch kuch symptoms dikhayi derahe hon toh aapko घरेलू उपचार का सहारा लेना चाहिये। आइये जानते हैं bronchitis से बचने के लिये कौन से घरेलू उपचार सबसे फादेमंद (Effective and beneficial) साबित होते हैं।
Comments
Post a Comment