गर्भावस्था के दौरान बवासीर गर्भवती महिला (Pregnant women) के लिए विशेष रूप से दूसरी तिमाही (second semester) में एक बहुत दर्दनाक स्थिति hoti है। बवासीर (Piles) एक ऐसी परेशानी है जिससे प्रभावित व्यक्ति (Affected person) का उठना-बैठना बहुत तकलीफ़देह हो जाता है।aur यह परेशानी अगर गर्भवती महिला को होती है तब तो उसकी तकलीफ़ का अंदाज़ा लगाना लगभग असंभव है।ji haan kyunki friends piles ki problem mein, गुदा और उसके आसपास के जगह की नसों में सूजन (Swelling or inflammation) होती है। ये सूजी हुई शिराएं शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरफ (2 sides) हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान piles होने पर अत्यधिक दर्द और परेशानी हो सकती है, aise mein अच्छी बात यह है कि इसके ज्यादातर मामलों में इसका प्राकृतिक रूप (Naturally) से घर पर ही इलाज किया जा सकता है। ji haan isiliye हम आपकी इस pregnancy mein hone wali is painful problem को समझते हुए pregnancy में बवासीर होने पर क्या उपचार किए जा सकते हैं और इन्हें रोकने का क्या उपाय (Home remedies) हो सकता है, विस्तार से बताते हैं।
आखिर कौन गोरा रंग (Fairness and glow) नहीं चाहता ? चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी की चाह होती है कि वो behad beautiful दिखे और uski स्किन bhi फेयर हो।iske liye agar aap bhi apne liye fair and spotless skin chahte hai toh चिंता ना करें, kyunki doston, aaj hum apke sath मसूर की दाल के kuch aise skin whitening home made face packs share karne wale जिनके istemal se कुछ ही वक्त में आपकी skin निखर जाएगी और रंग fair ho जाएगा।ji haan doston, मसूर की दाल का सेवन करने से दिन भर का 25 प्रतिशत फाइबर और 35 प्रतिशत आयरन मिलता है।toh aise mein खाने में jab मसूर की दाल itna फायदा करती है तो जरा सोचिए अगर चेहरे पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये कितना असर करेगी। haan doston, ये orange colour ki dikhne wali दाल त्वचा को रूखेपन, मुंहासों (Pimples), pigmentation और निशान से छुटकारा दिलाती है।iske sath hi doston, yeh मसूर की दाल डेडस्किन (deadskin) को हटाकर झुर्रियों (Wrinkles) और डार्क सर्कल (dark circle) से राहत दिलाने में मदद कर सकती है |toh आइये doston, main apko batati hoon, मसूर के दाल के skin whitening
Comments
Post a Comment