गर्भावस्था के दौरान बवासीर गर्भवती महिला (Pregnant women) के लिए विशेष रूप से दूसरी तिमाही (second semester) में एक बहुत दर्दनाक स्थिति hoti है। बवासीर (Piles) एक ऐसी परेशानी है जिससे प्रभावित व्यक्ति (Affected person) का उठना-बैठना बहुत तकलीफ़देह हो जाता है।aur यह परेशानी अगर गर्भवती महिला को होती है तब तो उसकी तकलीफ़ का अंदाज़ा लगाना लगभग असंभव है।ji haan kyunki friends piles ki problem mein, गुदा और उसके आसपास के जगह की नसों में सूजन (Swelling or inflammation) होती है। ये सूजी हुई शिराएं शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरफ (2 sides) हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान piles होने पर अत्यधिक दर्द और परेशानी हो सकती है, aise mein अच्छी बात यह है कि इसके ज्यादातर मामलों में इसका प्राकृतिक रूप (Naturally) से घर पर ही इलाज किया जा सकता है। ji haan isiliye हम आपकी इस pregnancy mein hone wali is painful problem को समझते हुए pregnancy में बवासीर होने पर क्या उपचार किए जा सकते हैं और इन्हें रोकने का क्या उपाय (Home remedies) हो सकता है, विस्तार से बताते हैं।
कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं | Perfect Height & Weight Chart For Men & Women जानें लंबाई के अनुसार कितना होना चाहिए आपका सही वजन(Perfect Height And Weight Chart For Men And Woman.) लंबाई के अनुसार हमारा वजन कितना होना चाहिए? यह एक bohat hi common question जो हर किसी के मन में कभी न कभी रहता है। agar आपके मन में भी ऐसा कोई प्रश्न है तो इस video ko dekhne के बाद आपको आपका जवाब मिल जाएगा। अगर आपको ये जानना है कि आपके शरीर का IDEAL WEIGHT कितना होना चाहिए, इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए, जैसे कि आपका gender क्या है, height yani लंबाई aur age.... ji haan इनमें सबसे ज्यादा जरूरी लंबाई होती है. waise toh हर स्री पुरुष यानिकी लडके लड़की dono ka wajan alag alg hota hain...तो आइए जानते हैं कि आपकी lambai ke anusar ladka ur ladki ka kitna hona chahiye वजन कितना होना चाहिए. Perfect Height & Weight Chart For Men & Women Perfect Weight Chart, Height & Weight Chart For Women, Height & Weight Chart For Men,...
Comments
Post a Comment