टूटी हुई हड्डी जोड़ने का रामबाण इलाज सिर्फ एक ही खुराक में || टूटी हुई हड्डी जोड़ने के उपाय ||Tuti hui haddi ka ilaj|| Effective Remedies for Knee Fracture and Bone Fracture| #टूटीहुईहड्डी
कई बार चाट लग जाने के कारण हड्डी टूट जाती है, जिसे Bone fracture भी कहा जाता है। मगर कई बार हड्डियों में लचीलापन (Flexibility) कम हो जाता है, जिससे कि हड्डियां कमजोर हो जाती है। इससे छोटा सा झटका लगने से हड्डी टूट जाती है। हड्डी टूटना यूं तो कोई लाइलाज बीमारी (Incurable problem) नहीं होती। ilaaj karwane se कुछ ही दिनों में हड्डी जुड़ bhi जाती है। परंतु हड्डी का टूटना बहुत ही दर्द भरा (Painful) होता है।yaniki हड्डी का टूटना बहुत तकलीफ देता है और शरीर की मजबूती पर भी नकारात्मक असर करता है।aise mein friends क्या आपकी भी हड्डी टूटी (Bone fracture ) है तो aaj ka video आपके लिए हैं। यूं तो इस तरह के मामलों में चिकित्सा परामर्श (Medical consultation) ज्यादा जरूरी है lekin kuchउपायों को आजमा कर भी देखा जा सकता है।aise mein aaj hum apko हड्डी जल्दी जोड़ने के घरेलु उपाय batayenge जिनका इस्तेमाल करके आप अपने हड्डी को बहुत सरलता और शीघ्रता (Rapidly) से जोड़ सकते हैं।
Comments
Post a Comment