सुंदरता का मतलब सिर्फ glowing and chamakdar face ही नहीं होता, completely beautiful दिखने के लिए आपको अपने पूरे body का खयाल रखना पड़ता है। लेकिन अक्सर मुंहासे आपकी सुंदर त्वचा को खराब कर देते हैं और उन पर निशान छोड़ देते हैं। ji haan friends मुंहासे ya pimples सिर्फ face पर ही नहीं होते, ये आपकी कमर aur peeth पर भी हो सकते हैं। जिनकी वज़ह से कमर पर निशान हो जाते हैं और कमर की त्वचा बदरंग हो जाती है।ज्यादातर पीठ पर मुंहासे गर्दन (Neck) के नीचे या कंधों (Shoulders) के आसपास हो जाती है जिस वजह से महिलाएं deep neck and sleeveless dresses नहीं पहन पाती। waise friends peet par pimples aur uske daagh dhabbe aksar प्रदूषण और पसीने की वजह से पीठ par के रोमछिद्र खुल जाते हैं जिस वजह से यह problem हो जाती है। कभी कभी मृत त्वचा कोशिकाओं के जमा होने के कारण भी pimples आते हैं। iske lawa पौष्टिकता की कमी, अधिक मात्रा में mirch masala wale food का सेवन karna मानसिक tanav (Stress) ,गर्भावास्था के बाद harmones mein changes आना, मानसिक तनाव, मासिक धर्म की वजह से शरीर में होने वाले harmonal changes ki wajah se bhi पीठ पर सफेद या काले रंग के rashes पड़ना आदि problems hoti hai ।aur friends पीठ पर मुंहासे आने के कारण कपडे पहनने और सोने में problem आती है sath hi pimples mein kabhi kabar pain bhi hota hai।लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं kyunki aaj main apko कुछ ऐसे उपायों के बारे में बाताने जा rahi hoon, जिनकी help se आप अपनी पीठ पर मौजूद acne aur uske निशानों से छुटकारा पा सकेंगी और अपनी मन favourite कोई भी dress पहन सकेंगी।तो चलिए जानते हैं पीठ से acne ke निशानों को हटाने के उपायों के बारे में।
आखिर कौन गोरा रंग (Fairness and glow) नहीं चाहता ? चाहे लड़का हो या लड़की हर किसी की चाह होती है कि वो behad beautiful दिखे और uski स्किन bhi फेयर हो।iske liye agar aap bhi apne liye fair and spotless skin chahte hai toh चिंता ना करें, kyunki doston, aaj hum apke sath मसूर की दाल के kuch aise skin whitening home made face packs share karne wale जिनके istemal se कुछ ही वक्त में आपकी skin निखर जाएगी और रंग fair ho जाएगा।ji haan doston, मसूर की दाल का सेवन करने से दिन भर का 25 प्रतिशत फाइबर और 35 प्रतिशत आयरन मिलता है।toh aise mein खाने में jab मसूर की दाल itna फायदा करती है तो जरा सोचिए अगर चेहरे पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये कितना असर करेगी। haan doston, ये orange colour ki dikhne wali दाल त्वचा को रूखेपन, मुंहासों (Pimples), pigmentation और निशान से छुटकारा दिलाती है।iske sath hi doston, yeh मसूर की दाल डेडस्किन (deadskin) को हटाकर झुर्रियों (Wrinkles) और डार्क सर्कल (dark circle) से राहत दिलाने में मदद कर सकती है |toh आइये doston, main apko batati hoon, मसूर के दाल के skin whitening
Comments
Post a Comment